अम्बेडकर नगर। इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद व उप निरीक्षक राम प्रताप यादव के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन बिल 2019 के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें मुस्लिम समाज के सम्मानित व वरिष्ठ नागरिक सम्लित हुए।उप निरीक्षक राम प्रताप यादव ने मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता कानून की विधिवत जानकारी दिए।और बताये कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है।किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नही है।CAA से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा यह कानून किसी भी भारतीय हिन्दू, मुसलमान आदि को प्रभावित नही करेगा और अफवाहों से बचने व क्षेत्र में कानून एंव शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील किये इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछे कि अगर किसी को भी किसी तरह का बिल से संबंधित डाउट है तो हमसे पूछ सकता है। नगर पंचायत के लोगों ने भरोसा दिलाया कि हमारे नगर पंचायत में शांति व सौहार्द कायम रहेगा।शांति व्यवस्था बनाये रखने पर नगर पंचायत के लोगो का आभार प्रकट किये। मीटिंग में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद, उप निरीक्षक रामप्रताप यादव, उप निरीक्षक शिवकुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष पाण्डेय, कांस्टेबल सचिन सिंह, कांस्टेबल बीरबहादुर सरोज, कांस्टेबल राघवेंद्र यादव, वरिष्ठ लिपिक नियाज अहमद, सर्वेस नारायण, हनुमान प्रसाद,बाल गोविंद,एवं समस्त कर्मचारी नगर पंचायत के सभ्रांत लोग व मीडिया के साथी मौजूद रहे।