मध्यप्रदेश के खण्डवा 27 दिसम्बर (नि प्र)।मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के खंडवा आगमन पर शुक्रवार सुबह 9 बजे सर्वप्रथम सामाजिक संस्था जनमंच के साथियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, साथ ही खंडवा जंक्शन से सनावद को जोड़कर शीघ्र ही मेमू/ डेमू ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगें की। जनमंच खंडवा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जी एम से उक्त मांग करने के पश्चात जनमंच साथियों ने उन्हें विभिन्न मांगो से भरा हुआ मांग पत्र भी सौंपा।जी एम ने उसी समय डी आर एम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से इस संदर्भ में काफी देर तक चर्चा की तथा कहा कि बजट की कोई कमी नहीं होने के बावजूद ब्रॉडगेज का कार्य तेजी से क्यों नहीं हो रहा है। जनमंच ने अपने ज्ञापन में मांग की कि आदर्श रेलवे स्टेशन खंडवा पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाएं,नई ट्रेनें प्रारंभ की जाए, तथा स्टेशन का विस्तार और विकास अति शीघ्र पूर्ण कर सुविधाओं में अभिवृद्धि की जाए। उल्लेखनीय है कि खंडवा जंक्शन नई दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के मध्य का अति महत्वपूर्ण स्टेशन है।यहां से खंडवा के अलावा खरगोन बड़वानी व इंदौर से यात्री यहां पहुंचकर रेल आवागमन करते हैं। ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग आने जाने वाले श्रद्धालु यहां से रेल की सुविधा लेते हैं। यहां से लंबी दूरी की कई ट्रेनें गुजरती हैं लेकिन आश्चर्य ही है कि 19 महत्वपूर्ण ट्रेनों का खंडवा जंक्शन पर स्टॉपेज ही नहीं है।यह रेलगाड़ियां बिना रुके यहां से निकल जाती हैं जिससे उन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर चेन्नई जयपुर जोधपुर उदयपुर हरिद्वार शिर्डी तिरुपति की ओर जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन यहां से उपलब्ध नहीं है। जिससे यात्रियों को ट्रेन बदलकर आवागमन करना पड़ता है,जो महंगा भी पड़ता है साथ ही समय भी अधिक लगता है। वहीं खंडवा स्टेशन के आसपास के स्टेशनों की ओर आने जाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करना पड़ता है ।इन ट्रेनों में लोकल यात्रियों को जगह नहीं मिल पाती है।अतः खंडवा से विशेषकर सुबह और शाम के समय
इटारसी भोपाल एवं बुरहानपुर भुसावल की ओर आने जाने के लिए इंटरसिटी डेमू/मेमू ट्रेनों की सुविधा की जावे। जनमंच साथियों ने अन्य सुविधाएं भी प्रारंभ करने का आग्रह किया। खंडवा स्टेशन पर मीटर गेज को अति शीघ्र ब्रॉडगेज में बदलने की भी मांग की,ताकि खंडवा सनावद डेमू ट्रेन चलाई जा सके । जनमंच ने मांग की कि हैदराबाद अकोला इंटरसिटी एक्सप्रेस खंडवा से चलाई जाए,इससे खंडवा से अकोला जाने के लिए यात्रियों का हैवी ट्रैफिक मिलेगा। 22111/22112 नागपुर भुसावल साप्ताहिक के फेरे बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाएं। 12719/12720 अजमेर हैदराबाद द्विसाप्ताहिक के फेरे बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाएं। खंडवा से सुबह एवं शाम के समय भुसावल एवं इटारसी की ओर डेमू/मेमू ट्रेन चलाई जाएं खंडवा जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर वॉशिंग एप्रोन वॉटर फिलिंग मेंटेनेंस सुविधा की जाए। साथ ही टिकट काउंटर शुरू किया जाए जिससे खंडवा स्टेशन पर नई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा सके। नया साधारण यात्री प्रतिक्षालय टिकट खिड़की सुविधाजनक आवागमन आवागमन के लिए एक्सेलेटर लिफ्ट सहित स्टेशन परिसर का विस्तार किया जाए। मोटरसाइकिल स्टैंड पर समय सीमा 10 घंटे की जगह 12 घंटे उसी दर पर किया जाए। खंडवा स्टेशन पर नहीं रुकने वाली 19 ट्रेनों का ठहराव किया जाए।जिनमें से प्रमुख हैं 22172/22171 हबीबगंज पुणे हमसफर, 04188/04187 झांसी पुणे, 22455/22456 कालंका शिर्डी सुपरफास्ट, 12629/12630 निजामुद्दीन यशवंतपुर,22685/22686 निजामुद्दीन चंडीगढ़,12171/12172 एल टी टी हरिद्वार आदि प्रमुख हैं। प्लेटफार्म नंबर 3 4 को ओवर ब्रिज से जोड़ने की भी मांग की।जी एम महोदय से भेंट वार्ता करते समय जनमंच खंडवा के चंद्रकुमार सांड,अनुराग बंसल, कमल नागपाल,प्रमोद जैन डॉक्टर जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन,एन के दवे,सुंदरलाल महाजन,ललित चौरे,कमलेश महाजन,गणेश कनाडे,दीपांशु गणवीर आदि साथी उपस्थित थे इस अवसर पर रेलवे जीएम से रेलवे की लोहे की पानी की टंकी के पास दीवार की बाउंड्री वाल में से एक रास्ता देने की मांग भी मोहल्ले वासियों ने की। सुंदरलाल महाजन के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में मोहल्ले वालों ने मांग की कि हम यहां पर कई वर्षों से रह रहे हैं,रेलवे द्वारा दीवार बनाई जा रही है।इससे हमें आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।अतः श्रीमान से निवेदन है कि दीवार में एक गेट पानी की टंकी के पास देने की कृपा करें जिससे यहां निवास कर रहे सभी लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके इस हेतु हम यहां के रहवासी आपके आभारी रहेंगे। सीनियर डीसीएम श्री A K सिंहा से भी भेंट की जनमंच साथियों ने स्टेशन पर साउथ सेंट्रल के पूर्व डीआरएम वर्तमान में भुसावल मंडल में पदस्थ डीसीएम श्री सिन्हा से मिलकर गेज कन्वर्जन कार्य में गति लाने के लिए विस्तार से चर्चा कर मांग भी रखी।इस दौरान जनमंच के चंद्र कुमार सांड, अनुराग बंसल,ललित चौरे,कमल नागपाल,सुनील जैन, कानडे,सुंदरलाल महाजन, कमलेश महाजन,राधेश्याम शाक्य और डॉ जगदीशचंद्र चोरे आदि उपस्थित रहे।