अलीगढ़ अचानक हुई बारिश से बड़ी ठंड को देखते हुए मानव उपकार संस्था द्वारा अलाव जलवाना शुरू कर दिया हैं सारसौल चौराहे स्थित सेटेलाइट बस अड्डे पर चेयरमैन पंकज धीरज ने तथा रेलवे स्टेशन मालगोदाम पर अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें अलाव जलाने की शुरुआत की। संस्थापक सदस्य रतन वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था द्वारा जनहित में अलाव जलाया जाना शुरू कर दिया है। इस दौरान महानगर महामंत्री ज्ञानेंद्र चौहान, जितेंद टीडी,नूतन कुमार,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।