अलीगढ़ महानगर के खैर रोड गोंडा मोड़ अंश हॉस्पिटल पर सर्व समाज शिक्षा सेवा समिति के तत्वाधान में हॉस्पिटल स्टाफ व समिति के सभी पदाधिकारियों ने हैदराबाद में हुई डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ दर्दनाक घटना से क्रोधित होकर अंश हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ, लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च व बलात्कारी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया अंश हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ, लक्ष्मण शर्मा ने इस दर्दनाक घटना की घोर निंदा की तो वही विनीत यादव, ने कहा कि सरकार को ऐसे अपराधियों को केवल सज़ाये मोत का एलान कर देना चाहिए जिससे भविष्य में और किसी की हिम्मत न हो । डॉ,
लक्ष्मण शर्मा ने सरकार से विन्रम निवेदन किया कि अपराधियों के लिए सजाएं मोत का कानून सरकार को बनाना ही होगा। जिससे भविष्य में कभी किसी बहन बेटी को ऐसे हादसे का शिकार न होना पड़े । पुतला दहन में मुख्य रुप से राष्ट्रीय सचिव विनीत यादव, नीटू तोमर,डॉ, संजीव कुमार,भूरा ठाकुर ,शिवम यादव,भूपेश यादव,,देवेश राज, ,शाबिर अली, सन्नी गुप्ता ,मोनू ,हेमंत ,सागर,मुरली,योगेश,,व संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।ऐसी घटना से युवाओं में आक्रोश रहा।और सभी युवाओं ने बलात्कारी के पुतले के साथ लाते डंडे, आग लगा कर अपना गुस्सा व्यक्त किया ।सभी बहनों से आग्रह किया कि आप बहने मार्शलआर्ट ,जुडो कराटें आदि सीखे आत्म रक्षा के लिए जिससे ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सके ।