अलीगढ़ में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी अफसर कैप्टन अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स ने एक वृहद जागरूकता रैली निकाली । रैली को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मुकेश गुप्ता साई और एडवोकेट संजीव कुमार वार्ष्णेय जी ने झंडा दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के प्रबंधकारिणी के उपाध्यक्ष रत्न प्रकाश लिथो, सदस्य भुवनेश आधुनिक ,विद्यालय प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता , हवलदार मूलचन्द ,हरीश चंद्र वार्ष्णेय आदि मौजूद थे । रैली हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अचलताल रामलीला ग्राउंड , चौराहा मदार गेट,दुबे का पड़ाव ,गांधीपार्क होते हुए विद्यालय के एन सी सी आफिस पर समाप्त हुई । साथ ही केडेट्स ने विद्यालय परिसर और अन्य कई स्थानों पर बड़ी गहनता से स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक का कचरा और कूड़ा आदि से मुक्त कर उदाहरण प्रस्तुत किया । इस रैली में मुख्य रूप से हिमांशु ,गौरव ,विमल, शिवम बघेल, रोहित ,प्रवीण, अंकित, अमन नागर, राजबहादुर, उमेश ,विकास, आकाश ,तनुज ,कृष्ण मुरारी ,विनय , रोहित , कुलदीप ,शिवम, बिंटू आदि उपस्थित थे ।