अलीगढ़ जनपद में कुछ नजारा ऐसा ही देखने को मिला अलीगढ़ के कुछ पुलिस के जवानों ने गरीबों के साथ अपनी बीमारियां मनाते हुए कप्तान दफ्तर के निवासी अरविंद उपाध्याय कहते हैं कि कुछ फुलझड़ियाँ उनके लिये जिनके सपनों में सिर्फ उसकी चमक होती है कुछ मिठास उन नन्हें बच्चों के लिये, जो सड़क पर उम्मीदों के साथ हमारे सामने हाथ फैलाते हैं दीपावली की कुछ रोशनी उनके
नाम जिनकी हसरत अंधेरे के साथ गुम हो जाती हैं अलीगढ़ कप्तान पुलिस लाइन के निवासी अरविंद उपाध्याय ने सेंटर प्वाइंट मैरिस रोड जाकर गरीबों के साथ अपनी दीपावली मनाई ऐसे में पुलिस की ओर से असहाय लोगों के साथ मिलकर त्योहार मनाने का निर्णय बेहद खुशनुमा पल है उन्होंने उनके बच्चों को पटाखें, मिठाईयां और फल बांटे।