अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद के दावेदार राजीव गुप्ता लीडर ने भाजपा सरकार को कई मुद्दो पर घेरा,कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सवाल उठाते हुये सीएम योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा! उन्होने सवाल उठाते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा,क्या बेरोजगारों को रोजगार मिला?उन्होने कहा लोकसेवा आयोग से लेकर तमाम भर्तियों मे बहुत बुरा हाल है, रोजगार मांगने पर बेरोजगार नौजवानों पर लाठीचार्ज किया जाता है उन्हें जेल भेजा जाता है जो कि बहुत निंदनीय है! कांग्रेस नेता ने सवाल करते हुये कहा सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि जनता की खून पसीने की कमाई से हुये इन्वेस्टर मीट का क्या हुआ? इतना समय बीत जाने के बावजूद निवेशकों ने एक पैसा प्रदेश मे नही लगाया! कांग्रेस नेता राजीव लीडर ने बिजली दरो मे बेतहाशा वृध्दि पर भी योगी सरकार की निंदा करते हुये कहा कि बीता हुआ ढाई साल बढ़ती हुई महंगाई,जंगलराज,बढ़ती हुई बेरोजगारी,अपराध और महिला हिंसा के लिये इतिहास के पन्नो मे दर्ज हुआ है! इसका जवाब जनता आगामी चुनावो मे जरूर देगी!