अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने खुलेआम घूम रही गायों को लेकर एवं अलीगढ़ महानगर में अभियान चलाकर सभी लावारिस गोवंश को सुरक्षित गौशालाओं में पहुंचाया जाए इस को लेकर अलीगढ़ नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया । महानगर संयोजक बजरंगदल गौरव शर्मा ने नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को बातचीत में कहा कि आज अलीगढ़ महानगर में गोवंश की स्थिति बहुत ही गंभीर है शर्मा ने कहा कि सभी गोवंश को पकड़कर उनको टैग किया जाए नगर निगम द्वारा पकड़े गए ऐसे सभी गोवंश को जिन पर कोई अपना स्वामित्व दर्शाता है उनसे भारी जुर्माना लेकर ही गोवंश को वापिस सौंपा जाए इसमें कोई भी गोवंश को सड़क पर लावारिस अवस्था में नहीं छोड़ेगा सड़क पर पड़े गोवंश के घायल होने की दशा में उसको तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं कराई जा रही है जो कि उस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है किसी भी घायल गायों को केंद्र तक पहुंचाने हेतु
तत्काल नगर निगम का वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें । मीडिया को जानकारी देते हुए महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रत्येक प्रखंड में गोवंश की घायलों की चिकित्सा हेतु जगह-जगह लगे हुए हैं अभी पिछले महीनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई गो वंशो का इलाज स्वयं कराया है। महानगर गोरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर जहां भी गोवंश घायल पड़ा होता है वह तुरंत सूचना पाते ही निकल पड़ते हैं। नगर आयुक्त को ज्ञापन देते हुए बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा, गौरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर