एटा आज रविवार को ठन्डी सडक स्थिति गंगा रेस्टोरेन्ट में अ. भा. पत्रकार एसोसिऐशन की बैठक का आयोजन वरिष्ठ संस्थापक सदस्य राजेश यादव संपादक सा0 विशेष बुलेटिन की अध्यक्षता में समपन्न हुआ ! जिसमें जिला स्तरीय कार्यसमिति जपए के नवमनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष ठा0 तरूण कुमार सिहं का समस्त पत्रकार साथियों द्वारा माल्यार्पण कर अभिनदंन करते हुए पत्रकारों के हितार्थ संघर्षरत रहने का संकल्प लिया गया ! उक्त अवसर पर संस्थापक राकेश कश्यप व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र सोलंकी एवं प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा सहित संस्थापक मन्डल के वरिष्ठ सदस्य राजीव शर्मा राज, सुनील यादव, अरविंद गुप्ता, अकरम खां, ऱामप्रसाद माथुर, अमित माथुर सदस्य कोर कमेटी, निशाकांत शर्मा, राजू कश्यप, सन्मति जैन, सुधीर यादव, राजेश गुप्ता, प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष गुड्डू अब्बास, सचिव दिनेश चन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा , शाहिद (लकी) , दुर्गेश कुमार (डी के), सूरज सक्सेना आदि पत्रकारगंण मौजूद रहे