उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से योगी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ कितने ही कठोर-कठोर से कदम उठा रही हो लेकिन कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में कोई ना कोई दबंगई दिखाते तो मिल ही जाता है ऐसे ही एक मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रघुवीरपुर में एक मामला सामने आया यह मामला अलीगढ़ के एक पत्रकार जिनका नाम कपिल अरोरा है जो एक चैनल में उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर कार्य करते हैं उनका परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है जिस परिवार में ना तो आज खाने को है ना आज रहने को सिर पर छत है और ना ही कुछ कपड़े पहनने को है रघुवीरपुरी में यह
परिवार दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था लेकिन आज एक दबंग महिला ने उनके दुकान के ऊपर बने मकान के हिस्से में जबरन कब्जा कर रखा है अब आप ही बताएं वह परिवार कहां जाए जबकि उस औरत के पास अपनी भरपूर संपत्ति मौजूद है उसके बावजूद यह उनका हिस्सा नहीं दे रही है और वह कहती है किसी के बाप की बस की नहीं जो तुम मुझे यहां से खाली करवा ले इसके बावजूद उसके बाद वह मरने और मारने की धमकी भी देती रहती है जिससे यह परिवार सहमा और डरा हुआ है आखिर यह परिवार कहां जाए किसके घर पर खाना खाए किसके उतारे कपड़े पहने समझ में नहीं आता