अलीगढ़ में किलकारी प्लेवे स्कूल में मनाएं गये पौधरोपण दिवस में बच्चों ने जोर शोर से हिस्सा लिया। स्कूली बच्चे लगभग ढाई सौ अलग-अलग प्रकार के पौधे लेकर आए जिनमें बड़े पौधे जैसे आम, अशोक, पीपल, बरगद इत्यादि थे, एवं छोटे पौधे जैसे गुलाब ,चमेली ,,नींबू सदाबहार, कचनार , मेहंदी इत्यादि के पौधे थे। बच्चों को विभिन्न पौधो के विषय में ज्ञात कराया गया तथा उनके औषधि गुणो के बारे में बच्चों को समझाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती बिपाशा मुखर्जी ने सभी बच्चों को हर महीने एक पौधा लगाने की शपथ
दिलाई और यह बताया कि पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है ,पौधे हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है शुद्ध सांस लेने के लिए हमें चारों और हरे-भरे पौधों की आवश्यकता है। पौधा रोपण दिवस में विशेष योगदान देने वाली शिक्षिकाओं के नाम है अंतरा , दीप्ति शर्मा, प्रिया शर्मा ,पूनम खन्ना ,शीतल शर्मा, सीमा शर्मा ,सुमी चटर्जी , चंदना बनर्जी, मोनिका शर्मा मधुमिता सिंह अंकिता शर्मा, प्रीती सिंघल, प्रेरणा खड़े, रिचा गुप्ता, आयुषी सिंह ,अनामिका शर्मा, नीरज शर्मा इत्यादि।