अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान आईटीआई व ज्ञानदीप आईटीआई के शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मिशन मंगल फ़िल्म डी डी वाड्रा सिनेमा हाल में दिखाई गयी।प्रेरणा दायक फ़िल्म को देखकर स्टाफ़ व उनके परिवारीजन रोमांचित हो गए।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने बताया कि मिशन मंगल फ़िल्म दिखाने का उद्देश्य देश के लिए समर्पण वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने व टीम प्रबंधन की चुनौतियों से निपटने के साहस के लिए दिखाई गई है।उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल व डॉ विवेक मिश्रा ने सिनेमा प्रबंधक सुनील व विनोद सिंह को ज्ञान पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर ज्ञान आई टी आई प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय,बीएड विभागाध्यक्षा डॉ आभा कृष्ण जौहरी,बीटीसी प्रभारी शोभा सारस्वत,वाणिज्य से डॉ दुर्गेश शर्मा,विज्ञान संकाय से डॉ एच एस चौधरी,कला संकाय डॉ वी के वर्मा सहित सभी विभागों के प्राध्यापक प्राध्यापिकाए व उनके परिवारीजन उपस्थित रहे।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी