मध्य प्रदेश देवरी कलां कचरे के काबनिक पदार्थों को खुले स्थानों पर न फेंककर विभिन्न विधियों के जरिए उसे खाद में बदलने का कार्य भी कचरा प्रबंधन के तहत आता है। ऐसी ही एक विधि है मटका कम्पोस्टिंग जिसमें कचरे को मटके में रखकर खाद तैयार की जाती है। यह विधि घरों-घर कारगर हो इसके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा महिलाओं को प्रेरित करने की पहल रंग ला रही है। सीएमओ सी पी राय तथा स्वच्छता उप निरीक्षक अनीशा कुरैशी ने बताया कि यदि प्रत्येक घर में मटके से मिट्टी की महक वाला खाद बनाया जाने लगे तो डंप साइट पर कचरे की मात्रा घटेगी। साथ ही कचरे का उचित प्रबंधन भी होगा। इच्छुक नागरिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।