अलीगढ़ खैर टयूशन पढकर भाई के साथ बाइक द्वारा गांव लौट रही कि किशोरी को विशनपुरी मोड पर कुछ मनचले युवकों ने हाथ पकडकर खीच लिया। किशोरी व उसका भाई सडक पर गिर गये। विरोध करने पर युवकों ने किशोरी के भाई की जमकर पिटाई की है। भाई को बचाने में किशोरी के हाथ में चोट आई है। बुधवार की दोपहर कक्षा 6 की छात्रा टयूशन पढकर अपने भाई के साथ बाइक द्वारा अपने गांव सवाईरघुनाथपुर लौट रही थी। विशनपुरी मोड के निकट खडे तीन युवकों ने बाइक पर बैठी छात्रा को खींच लिया जिससे छात्रा गिर गई। युवकों द्वारा अभद्रता किये जाने पर भाई ने विरोध किया तो युवकों ने भाई की पिटाई कर दी। भाई को बचाने में छात्रा के हाथ में चोट आई है। वही अन्य लोगों को आता देख मनचले भाग गये। पीडित कपिल चैधरी ने संग्रामपुर निवासी पवन, गुडडू व प्रमोद के खिलाफ कोतवाली खैर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा की डाक्टरी कराई है। एसएसआई वाईपी सिंह ने पीडित पक्ष को नामजदों के खिलाफ कार्रवाही बैधानिक कार्रवाही का आश्वासन दिया है।