अलीगढ़ बृजभूमि रीजनल चैप्टर इंटैक(इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज)द्वारा आयोजित इंडिया हेरिटेज क्विज का सिटी राउंड ज्ञान महाविद्यालय में शनिवार को सम्पन्न हुआ।सिटी राउंड के विजेता ए एम यू गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओ इकरा व सानिया की टीम विजेता बनी।उप विजेता फातिमा खालिद व कौसर नूर व तृतीय स्थान फ़ैज़ा रईस व कुलसुम शाहिद की टीम रही जो ए एम यू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल से थी।चौथा स्थान डी एस बाल मंदिर सीनियर सेकडेरी की टीम को मिला।विजेताओ को चमचमाती ट्राफी मुख्य अतिथि रोटेरियन मुकेश सिंघल व रीमा सिंघल व क्षेत्रीय समन्वयक दीपक गोयल व प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने प्रदान की।मुख्य अतिथि मुकेश सिंघल ने विजेताओ को बधाई देते हुए प्रतिभागियों को हौसला बनाये रखने का गुरुमंत्र दिया।इंटैक क्षेत्रीय संयोजक दीपक गोयल ने इंटैक के हेरिटेज जागरण के प्रयासों की जानकारी दी।सिटी
समन्वयक मोहम्मद वाहिद ने बताया कि देश भर के 100 सिटी में क्विज का आयोजन किया जा रहा है।अलीगढ़ सिटी राउंड में शहर के प्रमुख 9 स्कूलो की 47 टीमों के 94 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी भेंट किये गए।ए एम यू सिटी गर्ल्स स्कूल से अध्यापक जिया उल हक ,उरुजा खान,दिल्ली पब्लिक स्कूल आगरा रोड से दुर्दवा खानम,विज़न ग्लोबल स्कूल से त्रिपेश यादव,सरस्वती विद्या मंदिर आगरा रोड उदयवीर सिंह,डी एस बाल मंदिर से सुमनलता सक्सेना,प्रिया बंसल,कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल पिंकी रानी वर्मा,ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से आकांक्षा सिंह,मदर्स टच स्कूल से रेखा शर्मा,रघुवीर बाल मंदिर स्कूल से गरिमा सिंह व विजय कुमार के साथ अतिथि रोटेरियन कमल कांत वार्ष्णेय ,उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल व पीआरओ डॉ ललित उपाध्याय सहित समस्त प्राध्यापक व प्राध्यापिकाए मौजूद रहे।संचालन प्राध्यापिका सुचेता सिंह ने किया।