अलीगढ़ में नगर निगम के मुख्य अभियंता से मिलकर सासनी गेट मथुरा रोड पर नाले में हो रहे भ्रष्टाचार एवं घटिया सामग्री का प्रयोग करने के खिलाफ शिकायत की गई साथ ही साथ मेडिकल रोड पर बन रहे डिवाइडर से जगह-जगह पर लोहे के सरिया निकलने के कारण राहगीरों को शरीर से चोट लग जाती है डिवाइडर को ठीक कराने के लिए की मुख्य अभियंता से शिकायत की गई उक्त दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता ने दोनों ही जगह पर तुरंत काम रोकने के आदेश दिए इस मीटिंग के दौरान रविंद्र पाल सिंह राहत सुल्तान जी रजत शर्मा एवं संजीव कौशिक मौजूद रहे. ।