अलीगढ़ में आज देश के गृह मंत्री हमेशा द्वारा संसद में धारा 370 और 35a को हटाने की सिफारिश करने की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजू बजाज की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता पशु अस्पताल पर एकत्रित हुए जहां केंद्र सरकार के पक्ष में तिरंगा एवं भगवा ध्वज हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। एवं सुनले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान साथ ही खैर रोड़ बाजार में मिष्ठान वितरित किया । इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजू बजाज ने कहा कि अलगाववादियों और आतंकवादियों का जम्मू कश्मीर से सफाया करने के लिए 35a और 370 को हटाना बहुत आवश्यक था देश के नागरिकों की लंबे समय से मांग थी की धारा 370 और 35a जम्मू कश्मीर से समाप्त होनी चाहिए और आज यह ऐतिहासिक फैसला आया है आज का दिन देशभक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है विपक्षी दल 370 के मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से 56 इंच के सीने की ताकत दिखाने की मांग करते थे और आज मोदी जी ने अपने 56 इंच के सीने की ताकत को दिखाते हुए धारा 370 और 35a को जम्मू कश्मीर से समाप्त करने की घोषणा गृह मंत्री
अमित शाह जी के द्वारा संसद में कराई है इसके लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि भारत देश वास्तविक रूप में आज के दिन आजाद हुआ है आज मोदी सरकार द्वारा 370 एवं 35 ए जैसे कलंक को ध्वस्त कर देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर अमित राजा संजय भिलावारा मयंक भिलवारा संजीव वार्ष्णेय शरबेश दीपक सरदार युवा महामंत्री शिवकुमार तरुण उपाध्याय शनी कुमार चन्द्रमोहन पिंटू प्रताप रवि कुमार अर्जुन सिंह दीपक कुमार जुबिन वार्ष्णेय सन्दीप तिवारी ओमप्रकाश सांवरिया रमेश राजपुत लाले माहौर देवीचरन दिनेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
संबाददाता दीपक शर्मा