अलीगढ रोटी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल ने आज सांय सात बजे से जीटी रोड स्थित विनीत जंक्शन फंक्शन में हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक फर्स्ट लेडी सुनीता कटरू जी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डिंपल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर महिलाओ ने एक से बड़कर एक मनमोहक गीत जैसे ‘ आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार मेंहदी हाथों में रचा के आदि गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में गणेश वंदना, नृत्य, मेंहदी, कपल गेम, बैचलर गेम, तीज क्वीन एवं हाउजी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम के स्टाल भी लगाए गए जिसका बच्चो ने खूब आनंद लिया । गेमो में विजयी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया साथ ही समय पर आने वाले सदस्यों को समयबद्धता पुरस्कार भी प्रदान किये गये। अंत में तीज क्वीन चुनी गई जिसको डिस्टिक फर्स्ट लेडी सुनीता कटरू जी ने सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष शलभ अग्रवाल, सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल मिल्कबार, सुरभि अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, आरती अग्रवाल,दीप्ति अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,रश्मि,मोहित अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,दीपांशु अग्रवाल,ऋषभ गर्ग,अंकुर,संदीप,गणेश,आशीष,पुलकित, मीडिया कॉडिंटर शरद बंसल आदि मौजूद रहे ।