प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार अलीगढ़ आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों को बीजेपी के सदस्यता अभियान की जानकारी दी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ जनपद सहित पूरे प्रदेश में 1 से 11 अगस्त तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश में 30 हज़ार विस्तारक नियुक्त किए गए हैं, जो सदस्यता अभियान में नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे, साथ ही उन्होंने बताया सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलानी होगी, पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा और संरक्षण देने वालों को भी कानून के दायरे में लिया जाए, जिससे देश में आतंकवाद का खात्मा किया जा सके, वहीं उन्होंने केंद्र की उज्जवला योजना, आयुष्मान और गरीब आवास योजना को जनकल्याणकारी योजनाएं बताते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की