अलीगढ़ डॉ रघुनंदन प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई द्वारा आगरा रोड स्थित नैक ग्रेड से मान्य ज्ञान महाविद्यालय में ज्ञान प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत बी.कॉम.बी.ए.,बी.एस-सी.(बायो/मैथ्स) के प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु विषय आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 21 अगस्त को आयोजन करेगी। सरस्वती भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कहा कि विजेता छात्रों को 11 सितंबर को शिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत छूट की धनराशि का चैक मुख्य अतिथियों द्वारा भेंट किये जाएंगे।उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्रों की प्रतिभाओं को सामान्य ज्ञान की ओर उन्मुख करना है ताकि वे छात्र प्रतियोगिता के दौर में सफल हो सकें।संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि प्रतियोगिता में विषय आधारित सामान्य ज्ञान के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे उसके सही उत्तरों के गोलों को ओ एम आर शीट पर काला करना होगा । प्रभारी ज्ञान सामाजिक सरोकार डॉ विवेक मिश्रा ने कहा कि इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी इस अवसर का लाभ ले सकते है।ज्ञान प्रोत्साहन योजना प्रतियोगिता के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के डॉ समर रजा,डॉ दुर्गेश शर्मा,डॉ संध्या सिंह,विज्ञान संकाय से डॉ एच एस चौधरी,बीरेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार,डॉ नीलम सिंह,अकलीम वसी, नीलम वार्ष्णेय, व कला संकाय से डॉ वी के वर्मा,डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ सोमवीर सिंह,मोहम्मद वाहिद,डॉ बीना अग्रवाल,इंदु सिंह सहित प्राध्यापक व प्राध्यापिकाए मौजूद रहे।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी