अलीगढ़ आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में बालिका रक्षा अभियान कवच के अंतर्गत छात्राओ को सुरक्षा व आत्मरक्षा के बचाव के गुरूमंत्र सिखाये गए।मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा नीरा वार्ष्णेय ने कहा कि छात्राएं चुप्पी तोड़े, खुलकर बोले उन्हें अब डरने की जरूरत नहीं है। छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने वालों को कानूनन रूप से कठोर सजा मिलेगी।उन्होंने चाइल्ड लाइन 1098 व वीमेन हेल्पलाइन 1090 व महिला कल्याण 181 टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी।कार्यक्रम का कुशल संचालन जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने किया। प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने कवच कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण में शिक्षक प्रशिक्षु छात्राएं बढ़ चढ़ कर जागरूकता करें।महिला पुलिसकर्मी प्रशिक्षिका कृष्णा ने एंटी रोमियो स्कवाइड के कार्यो पुलिस हेल्पलाइन100 नंबर के बारे में बताया।डी एस कॉलेज के विधि संकाय के विभागाध्यक्ष रहे डॉ पी एस
वार्ष्णेय ने कहा कि छात्राओ को सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर अपनी निजी तस्वीरें व जानकारी पोस्ट करने से बचना चाहिए।बढ़ते साइबर क्राइम की वजह सोशल मीडिया बनता जा रहा है।माध्यमिक शिक्षा से उदय सिंह कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिका पल्लवी कुलश्रेष्ठ ने किशोरी बालिकाओ के हार्मोन परिवर्तन के कारण बदलाव व बैड टच गुड टच पर व्यापक चर्चा की।महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ आभा कृष्ण जौहरी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में डॉ रत्न प्रकाश, शिवानी सारस्वत,वर्धा शर्मा,डॉ मुक्ता वार्ष्णेय,भावना सारस्वत,ममता गौतम,अंकिता सिंह,गिर्राज किशोर,लख्मीचंद सुमित सिंह के डी सिंह महिला प्रकोष्ठ व बी एड प्राध्यापिकाए व सैकड़ो छात्राएं मौजूद रही।