अलीगढ़ जनपद के सलगवां गांव में बारिश के बाद बीमारी संक्रमण फैलने से 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 दर्ज़न से ज्यादा बीमार बच्चे और बुजुर्गों का उपचार जारी है। छर्रा क्षेत्र के सलगवां गांव में फैले बीमारी संक्रमण की सूचना पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेकर सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल व एडीएम वित्त उदय सिंह को मौके पर भेज दिया है, दोनों अधिकारियों के साथ पहुंची ज़िला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैम्प लगाकर बीमार बच्चो को सूद हॉस्पिटल, धारीवाल अस्पताल सहित सीएचसी छर्रा पर उपचार के लिए भर्ती करा दिया है, जहाँ उनका लगातार उपचार जारी है। इसके साथ ही डीएमओ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गांव में हेल्थ कैम्प लगा दिया है, बच्चों ने पेट दर्द व उल्टी की समस्या बताई जिस पर टीम द्वारा त्वरित उपचार शुरू कर दिया है, उपचार के बाद बीमार बच्चों की स्थिति सामान्य होने लगी है। टीम द्वारा बच्चों को क्लोरीन की टेबलेट, ओआरएस का घोल भी पिलाया जा रहा है, मामले में डीएम ने बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के संख्त निर्देश दिए है।
जिला संबाददाता
शब्बन सलमानी