एटा पुलिस अधीक्षक क्राइम ओपी सिहं नें पुलिस लाईन स्थिति सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा स्वप्निल ममगाईं के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 1186 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है घटनाक्रमानुसार सोमवार को क्षेत्राधिकारी सदर वरूण कुमार सिहं के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 1186 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त को पिवारी चैकी के पास से समय करीब 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया है, तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ट्रक मालिक जावेद ने इस शराब को
सोनीपत,हरियाणा से लोड़ कराकर शाहजहांपुर,उत्तर प्रदेश पहुॅचाने के लिए कहा था। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें 1186 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब ’क्रेजी रोमियो व्हीस्की’ की बरामद हुयी। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये है,तथा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पुलिस तथा आबकारी विभाग से बचने के लिए फर्जी बिल्टियॉ बनवाकर ट्रक के कैबिन में रखे रहते हैं। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मारहरा पर मुअसं- 139/19 धारा 60, 63, आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रेस वार्ता में आगे पुलिस अधीक्षक क्राइम ओपी सिहं नें आगे बताया कि एक अभियुक्तइमरान अली पुत्र शहजाद अली निवासी इसाक कालौनी खजराना, इंदौर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है तथा एक अभियुक्त इरशाद निवासी बाम्बे वाली गली खजराना जनपद इंदौर, मध्य प्रदेश फरार हो गया है तथा प्रकाश में आये अभियुक्त में जावेद खान पुत्र सिरीन खान निवासी ताजनगर, खजराना, इंदौर, मध्य प्रदेश (ट्रक मालिक)प्रमुख है! गिरफ्तार अभियुक्त से 1186 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब (कीमत करीब 45 लाख रूपये) व एक ट्रक नम्बर – एमपी 13 एच 0127 एवं फर्जी बिल्टियां बरामद की गयी है