जिले मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र की अन्तर्गत ग्राम ओहावा की घटना पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने महापंचायत का ऐलान किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए बालू का खनन एवं परिवहन हो रहा है। ओवरलोड बालू भरे वाहन रास्ता नहीं निकलने दे रहे हैं। ट्रक और डंपर चालक गांव की महिलाओं से छींटाकसी करते निकल रहे हैं। गुरुवार को डंपर चालक ने एक किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को महापंचायत का एलान किया है जिसमें इस मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।