अलीगढ़ जिला में पॉलिथीन बिक्री करने वालों पर नगर निगम और जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय,कर अधीक्षक सभापति यादव,राजेश कुमार गुप्ता,राजस्व निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव,स्वच्छता निरीक्षक अहमद हसन व ऋषि पाल यादव की टीम ने धनीपुर मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 8 कुंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की मौके पर अपर नगर मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पॉलिथीन की बिक्री और प्रयोग कर रहे लोगों पर जुर्माना किया गया और ₹75000 जुर्माना वसूला गया
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा पॉलिथीन की बिक्री और प्रयोग भंडारण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और जो भी प्रयोग करते हुए पाया जाएगा उस पर जुर्माना और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सचेत करते हुए कहा पॉलिथीन की बिक्री और प्रयोग तत्काल बंद कर दें अन्यथा नगर निगम और जिला प्रशासन की निगाहें ऐसे व्यक्तियों और दुकानदारों पर है उनके विरुद्ध किसी भी समय औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी