अलीगढ़ स्थानीय उदयीमान कलाकारों को सही दिशा प्रदान कर फ़िल्म आदि में मौका दिलवाने बाले ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट से एक और विख्यात कलाकार जुड़ गये हैं अब एक्टिंग सीखने बाले लोगों को सिने व टीवी एक्टर सुजेल खान हुनरमंद बनाएंगे एएफटीवीआई पर एक्टर सुज़ैल खान का पुष्प गुच्छ भेंट कर एक्टर भूपेंद्र सिंह व पंकज धीरज ने स्वागत किया एक्टर सुज़ैल खान पिछले एक दशक से अधिक समय से सिने व टीवी जगत से जुड़े हुए हैं और 60 से अधिक टीवी सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके हैं इस दौरान फ़िल्म निर्देशक सोनू सिकंदर,एक्टर राजा राणा, सरफराज खान, डेनिस प्रमिंजर, कप्तान भारती आदि मौजूद रहे