अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज टीम द्वारा जीटी रोड क्षेत्र में गृह कर बकाया वसूली अभियान चलाया जिसमे हाईवे डीजल सर्विस जीटी रोड अलीगढ़ पर रहकर ड्रेनेज कर का बकाया ₹90237 था जिसमें से ₹50000 वसूला गया श्रीमती नीलम शर्मा पंचवटी रामखिलाड़ी फ्लोर मिल एलमपुर चक्की अलीगढ़ से ग्रह कर 23100 बकाया वसूला गया लक्ष्मणपुर बैंक कॉलोनी में रोड पर बिना अनुमति लिए समरसेबल का बोरिंग करते ओम प्रकाश प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त वाणिज्य कर विभाग पाए गए जिसको मौके पर पहुंचकर उखड़ वाया गया तथा ₹2000 का जुर्माना लगाया। यहां पर अमृत योजना के अंतर्गत सभी घरों में जल संयोजन किया गया इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने खाद्य कारोबारीओं को स्वछता के प्रति जागरूक किया इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह,सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम,विशन सिंह,स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे