अलीगढ़ खैर थाना क्षेत्र के पलवल रोड स्थित बजार में दो महिला समान लेने आयी थी दोनो महिलाओ के साथ रास्ते मे एक साधू ने छेड़छाड़ कर दी और उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया, जिससे महिला भड़क गई और आस पास के लोगो के सहयोग से साधू को पकड़ कर चप्पल लात घूसों से पिट पिट कर भूतउतार दिया, साधू द्वारा बजार में महिलाओ के साथ की गयी छेड़छाड़ से अफरा तफरी मच गयी साधू को पिटता देख राहगीर रुक गए जिससे कारण रोड पर भीड़ एकत्रित हो गई साधू ने दारु पी रखी थी आरोपी साधू के द्वारा महिलाओ से छेड़छाड़ करने पर आस पास के लोगों के सहयोग से साधू से माफी भी मंगवाई गई माफी मांगने के बाद बिना पुलिस को सूचना दिये महिलाओ ने साधू को छोड दिया