अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिये गए आदेशो के अनुपालन में आज सिटी मजिस्ट्रेट नलिनीकांत सिंह व एसीएम प्रथम जैनेंद्र सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ शिवम प्लास्टिक स्टोर,मदारगेट पर 22 किलो ग्राम पॉलीथिन जब्त की तथा कार्तिक इंटरप्राइजेज गूलर रोड गली न.1पर 66 किलो ग्राम पॉलीथिन जब्त कर कार्यवाही की जांच के दौरान दोनों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट व एसीएम
प्रथम ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर महानगर में पॉलीथिन की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया गया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस मौके पर राघवेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी,सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम,बिशन सिंह, ऋषिपाल सिंह स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे