अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए भीषण गर्मी के चलते शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर जलकल विभाग द्वारा जवाहर भवन पुराने नलकूप एवं कठपुला बूस्टर पंप संख्या 50 को ठीक कराया जा रहा है। इस नलकूप व पंप के ठीक होने के बाद अलीगढ़ शहर में पानी की आपूर्ति
सुचारू रूप से हो जाएगी और जनता को किसी भी प्रकार की पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल ने कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और उनकी मंशा के अनुसार नगर निगम की जलकर विभाग की टीम प्रत्येक दशा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है