अजमेर पटेल स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में लोकतंत्र के महात्योहार में देशभर के 51 रचनाकारों की अनूठी पहल मेरा भी मत साझा संग्रह पुस्तक का लोकार्पण संपादक,साहित्यकारों व जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर मतदाता जागरूकता स्वीप से जुड़े अधिकारियों द्वारा सँयुक्त रूप से विगत दिवस को किया गया।अलीगढ़ निवासी ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व पुस्तक के संपादक डॉ ललित उपाध्याय को मत प्रेरणा सम्मान से मुख्य अतिथि सुनीता जैन अधिकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सम्मानित किया।उन्होंने शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह पुस्तक सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे मतदान तृतीय से सातवे चरण हेतु लोगों को प्रेरित करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर स्वीप के अधिकारी राजेन्द्र सिंह व गोविंद
तुलसियानी ने पुस्तक के संपादक डॉ ललित उपाध्याय की अभिनव सोच को भी महत्वपूर्ण बताया। एम एम शर्मा ने बताया कि मेरा भी मत का विमोचन अजमेर राष्ट्रीय पुस्तक मेला में वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया जिसमें 12 राज्यों के 51 रचनाकारों की रचनाएं सम्मिलित है।संपादक डॉ ललित उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने शुभकामना संदेश भेजकर मतदाताओं से अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।उन्होंने संपादक व प्रकाशक को बधाई दी है। इस अवसर पर नई दिल्ली से चंद्रमणि मणिका, अनीता श्रीवास्तव, बसंती पंवार, अनुभव शर्मा, डॉ श्रीप्रकाश यादव,प्रमोद शर्मा व आगरा से निखिल पब्लिशर्स के प्रबंधक श्री एम एम शर्मा , प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अलीगढ़ के डॉ ललित उपाध्याय को राष्ट्रीय पुस्तक मेला अजमेर में मत प्रेरणा सम्मान की उपलब्धि पाने पर ज्ञान कॉलेज सचिव दीपक गोयल, प्रबंधक मनोज यादव, प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, उड़ान अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा, आहुति से रवि राठी,जितेंद्र भारद्वाज,विजय सिंह,आलोक वात्सल्य ने हार्दिक बधाई दी है