खैर – कोतवाली के सोफा चौकी के सामने बीती रात्रि को सोफा चौकी प्रभारी शक्ती सिह राठी व एस.आई राजीव कुमार मय दो कांस्टेबल वेदप्रकाश व नितिन कुमार चैकिंग कर रहे थे तभी टप्पल की ओर से एक पेशन प्रो बाइक पर बैठे दो युवक चैकी की ओर आ रहे थे रात्रि को चैकिंग को देख दोनो बाइक सबार उल्टे भागने लगे पुलिस को दोनो पर सक हुआ सोफा चैकी पर तैनात चेतक गाडी के द्वारा पीछा कर राजपुर के बम्मे पर दोनो बाइक सबारो को घेर लिया गया। जिसमे बाइक चला रहा चालक भागने मे सफल रहा तथा बाइक के पीछे बैठा ज्वाला प्रसाद पुत्र चूडामल निवासी नौरंगावाद छावनी थाना गाॅधी पार्क को पकडा पुलिस के द्वारा पकडे गये युवक के थैले से 11 देशी तंमचे तथा एक अर्ध बना तंमचा बरामद किया है कोतवाली मे पुलिस की ओर से धारा 3/25 आर्मस एक्ट को मय 12अदद देशी अवैध तंमचे व एक मोटर साईकिल पेशन प्रो को बरामद कर मुकद्वमा दर्ज कर पकडे सप्लायर को जेल भेज दिया है इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का कहना है की लोकसभा चुनाव के दौरान खैर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। तथा पकडे गये अभिंयुक्त के पास से भारी मात्रा मे देशी तंमचे बरामद किये गये है जिसे जेल भेज दिया गया है
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान