अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जन कल्याण समिति सामाजिक संस्था ने वार्ड 43 के बिहारी कॉलोनी में सर्द मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण कैम्प लगाया इस अवसर पर वार्ड 43 के पार्षद आसिफ अल्वी ने बताया कि यह बहुत गरीब बस्ती है यह बहुत ज़रुरतमन्द लोग हैं जिन्हें गर्म कपड़ों की बहुत जरूरत है मेरे आग्रह पर जन कल्याण समिति संस्था ने यहां गर्म कपड़े वितरण कैम्प लगाया जिसमे सभी ज़रूरतमन्द लोगों ने इसका फायदा लिया पार्षद आसिफ अल्वी ने संस्था का शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर संस्था के सचिव मुज़फ्फर इक़बाल ने कहा कि हमारी संस्था ज़रूरतमन्द लोगों को तलाश करके उनकी मदद करती है ।
इसी क्रम में वार्ड 43 के पार्षद की मदद से यहां गर्म कपड़े वितरित किये और इस कॉलोनी के लोगों ने बहुत दुआओं से नवाज़ा इस अवसर पर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष इमरान खान ने सभी सदस्यों के साथ आबादी का भ्रमण करके ये परखा के यहां की हालत बहुत ही दयनीय है।
यहां अभी और कंबल या रजाई की जरूरत है इसलिए उन्होंने साहिब ए हैसियत लोगों से आर्थिक मदद करने की अपील की इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान सचिव मुज़फ्फर इक़बाल,उपसचिव फरमान खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान,पार्षद आसिफ अल्वी, बबलू राईन,मोहम्मद हमज़ा आदि लोग मौजूद रहे।