(अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट)
अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के दो पीएचडी शोधार्थी हर्ष चैधरी और जावेद खान को स्पेन के मैड्रिड स्थित कॉम्प्लूटेंस विश्वविद्यालय में तीन महीने के शोध दौरे के लिए चयनित किया गया है। यह अवसर विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मयूरेश कुमार को दी गई शैक्षणिक और शोध सहयोग संवर्धन योजना (एसपीएआरसी) परियोजना का हिस्सा है। वे 7 दिसंबर को स्पेन के लिए रवाना होंगे।
डॉ. कुमार ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मीडिया का उपयोग करके भारत में स्पेनिश सीखने के लिए एप्लिकेशन विकसित करना’ शीर्षक से यह परियोजना दी थी और इस परियोजना के तहत एक कार्यशाला, एक विशेष पाठ्यक्रम और एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस शोध दौरे के शामिल होने से परियोजना और समृद्ध होगी और इसके परिणामस्वरुप इस के महत्त्व में वृद्धि होगी।
उन्होंने आगे कहा कि ये छात्र दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग में शोध सहायक के रूप में अपना समय बिताएंगे और जो ज्ञान और कौशल वे हासिल करेंगे, उससे विभाग को बहुत लाभ होगा।
डॉ. कुमार ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और वैश्विक शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को दर्शाता है।
अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुहम्मद अजहर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे अन्य छात्रों को भी इस तरह के शोध के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।