अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़, शहजाद मोहम्मद खान (आईएसएफ), पूर्व मीडिया एडवाइजर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, एवं आईपीएस एसएम अफजल अली के युवा इकलौते पुत्र सैयद बरकती हैदर के दुखद निधन पर एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर रजा उल्ला खान ने की। इस अवसर पर रिटायर्ड चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स एस एम अशरफ (आईआरएस) ने दोनों दिवंगत आत्माओं की स्मृति में अपने गहन दुख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान की सराहना की। प्रोफेसर इरशाद (मेरठ यूनिवर्सिटी) ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके जीवन मूल्यों की प्रशंसा की।
एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर आज़म मीर ने दोनों दिवंगत आत्माओं के जीवन के महान आदर्शों, मानव प्रेम, देशभक्ति, शैक्षिक योगदान और दूसरों की सहायता के प्रति उनके समर्पण का उल्लेख करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। शोक सभा के अंत में सभी उपस्थितों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन प्रार्थना की और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की कामना की।
शोक सभा कार्यक्रम में मरहूम शहजाद मोहम्मद खान के सुपुत्र शहरयार खान , शाबाज़ खान उपस्थित थे । शोक व्यक्त करने वालों में मजिन ज़ैदी , सैयद हुसैन वहीद, शाहबाज खान शब्बू , डाक्टर नुरुल अमीन, कुवँर आरिफ अली, राशिद मुस्तफा, जियाउर रब , तारिक़ अहमद खान , रईस कुरैशी , रेहान अहमद लोग उपस्थित थे ।