आवेदक सभी अभिलेखों की मूल एवं छायाप्रति साथ लेकर आएं
अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ : नागरिकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं अत्यंत सुलभ रूप से एवं समयबद्ध तरीके से प्रदान करने के क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अलीगढ़ में “पासपोर्ट मेला” आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे आवेदक जिन्होंने पासपोर्ट सम्बन्धी सेवाओं हेतु डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र अलीगढ़ में आवेदन किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनकी फाइल लम्बित है, ऐसे आवेदक 26 एवं 27 नवंबर को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र, मुख्य डाकघर, एन.एच. 509, सिविल लाइन्स, अलीगढ़, उ.प्र.-202001 में दोपहर 02ः30 बजे से शाम 04ः30 बजे तक पहुँचकर अपनी लम्बित फाइल का निस्तारण करवा सकते हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप, भारतीय विदेश सेवा द्वारा बताया गया कि आवेदकों को सलाह दी जाती है “पासपोर्ट मेला” का लाभ उठाने के लिए कार्यालय जाते समय अपने समस्त सम्बंधित दस्तावेज (मूल प्रति एवं छाया प्रति) लेकर उपस्थित हों, जिससे आवश्यक कार्यवाही समय पर सम्भव हो सके।