अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । ओजोन सिटी के फेस 4 में आज नए अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट का भूमि पूजन ओजोन सिटी के चैयरमेन प्रवीण मंगला एवं ओजोन सिटी के डायरेक्टर सागर मंगला ने पूरे विधि विधान के साथ किया। इस अवसर पर चैयरमेन प्रवीण मंगला ने बताया कि यह प्रोजेक्ट का क्षेत्रफल लगभग 4200 वर्ग मीटर में है। जिसमें 1 बीएचके एवं 2 बीएचके की लगभग 160 इकाइयों का निर्माण होगा।
प्रोजेक्ट की ऊंचाई 5 मंजिल की होगी। जिसमें ग्राउंड पर पार्किंग एवं ऊपर फ्लैट होंगे। इस प्रोजेक्ट में दो लिफ्ट एवं चार सिढियो का निर्माण होगा। निर्माण कार्य लगभग 1 साल के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
जिसमें किफायती दामों में जरूरतमंदों को मकान मुहैया कराएं जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को “फाउंडेशन फर्स्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी फरीदाबाद” को दिया गया है कार्यक्रम में ओजोन के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण शर्मा, इंजीनियर विक्रम सिंह , शैलेंद्र चौधरी, कमाल खान, गुरुशरण एवं अन्य सभी कर्मचारीगण शामिल रहे।