– जनपद के ओलम्पिक परिवार द्वारा किया गया नागरिक अभिनंदन
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड ग्लोबल (संयुक्त राज्य अमेरिका) के ताइक्वांडो के ग्रैंडमास्टर जून ली की अनुशंसा पर अलीगढ़ के विवेक बंसल, पूर्व विधायक को ब्लैक बेल्ट 4 डॉन की उपाधि मिलने पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के निर्देशन में जनपद के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीयों, खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों द्वारा मैरिस रोड स्थित शहनाई मैरिज हॉल में विवेक बंसल का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एशियाड गेम में भारतीय टीम में दो बार भारत के लिए वॉलीबॉल खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नसीम उद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां अलीगढ़ के बड़ी संख्या में उपस्थित खेल परिवार के साथ बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में आने से पहले मैं एक खिलाड़ी था । मेरे शरीर में आज भी खिलाड़ियों वाला खून दौड़ता है । इसलिए एक खिलाड़ी की भावना को मैं भली भांति समझता हूं । उन्होंने आगे कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह सब हमारे खेल की वजह है । अनुशासन ,आपसी सौहार्द, सहयोग , दूसरों की सहायता , टीम में रहकर काम करने आदि का हुनर मैंने खेल से सीखा है ।
मुझे आगे बढ़ाने और ज़िंदगी को सुंदर बनाने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । सिद्दीकी ने 4 डॉन ब्लैक बेल्ट की उपाधि से सम्मानित होने वाले विवेक बंसल को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के बाद विवेक बंसल ऐसे कद्दावर नेता हैं जिन्हें ताइक्वांडो ऐसे मार्शल आर्ट में 4 डॉन ब्लैक बेल्ट की उपाधि मिली है , बंसल की इस उपाधि से हम सब ही नहीं अपितु अलीगढ़ एवं उत्तर प्रदेश का सम्मान बढ़ा है । अपने अभिनंदन कार्यक्रम में विवेक बंसल ने जिला ओलंपिक एसोसिएशन सहित उपस्थित विभिन्न खेल संगठनों का आभार जताते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक साथ अलीगढ़ में खेल के विकास हेतु संयुक्त रूप से प्रयास में और तेजी लाएंगे ।
माला पहनकर स्वागत करने वालों में शाहबाज ज़ियाउद्दीन , सलाउद्दीन वसी, मोहम्मद सोहेल अख्तर, शालिनी चौहान एवं प्रदीप रावत, मोहम्मद रिज़वान रहे । ओलंपिक परिवार की ओर से संयुक्त रूप से शाल एवं स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर विवेक बंसल का अभिनंदन किया गया । संचालन मज़हर उल कमर ने किया ।
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स एएमयू अनीस उर रहमान खान, सोम प्रकाश शर्मा, मिर्जा वसीम बेग, रजनीश जैन, मुजाहिद असलम, श्रीमती शेफाली कपूर, श्रीमती रेखा चौधरी , अवधेश कुमार राव, गजेंद्र तिवारी , हीरा सिंह ,यतेंद्र शर्मा, मोहम्मद शुऐब , मोहम्मद इमरान खान, मुमताज उल इस्लाम शेरवानी, सईदा खातून, तारिक गांधी, मोहम्मद जियाउद्दीन रही, ताल्हा अबरार, मोहम्मद शाहिद, शाहरुख खान,अमजद, कफील अहमद खान ,ओम प्रकाश ,पार्षद विजेंदर ,फातिमा यूसुफ , डाक्टर सम्भू दयाल रावत , सुनील आदि दर्जनी लोग उपस्थित थे ।