अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय फार्मेसी एसोसिएशन (ABPA) के माध्यम से डीएवी कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में बालक एवं बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन शर्मा जिला अध्यक्ष ABPA ने की।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा अध्यक्ष उड़ान सोसाइटी ,भाजपा नेता विपुल भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में फार्मेसी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष, अवधेश सिंह, अजय दीक्षित स्कूल प्रबंधक राइजिंग स्टार की गरिमामई उपस्थित रही।
इसी क्रम में विजेता टीम क्रमशः बालक वर्ग एनबीसी एकेडमी एवं बालिका वर्ग संत फिदेलिस ताला नगरी रही उप विजेता के रूप में बालक वर्ग में ज़ीरो वाइलेशन एकेडमी एवं बालिका वर्ग में रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज रही ।
कार्यक्रम में कोच नरेश कुमार, दीपक सैनी, उमेश सिंह, ओमप्रकाश, विशाल शर्मा की टीमों ने प्रतिभाग किया । और निर्णायक रेफरी में कृष्णा कुमार, प्रियांशु शर्मा, राधिका सिंह, रिशा सिंह, सपना शर्मा, नितेश वार्ष्णेय, प्रियांशु दीक्षित एवं उमंग गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह जिला महासचिव, अंसार अली जिला आईटी अध्यक्ष, राहुल प्रताप सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी, अमित कुमार जिला उपाध्यक्ष, बॉबी सिंह जिला सचिव, विजेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अकराबाद उपस्थित रहे । कार्यक्रम के संयोजक उमेश कुमार रहे।