रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कोतवाली में आई पासपोर्ट सत्यापन को महिला पर दारोगा द्वारा चलाई गोली में गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया । महिला को उपचार एवं आर्थिक सहायता की की मांग इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने कहा कि हज एवं उमरा पर जाने वाले लोगों के पासपोर्ट सत्यापन के लिए थाना एवं चौकी में लोगों को विशेष रूप से महिलाओं को नहीं बुलाना चाहिए।
उनका घर पर ही सत्यापन होना चाहिए इसके लिए शासन प्रशासन को अलग से व्यवस्था करनी चाहिए। हज एवं उमरा पर जाने वाली महिलाओं को पासपोर्ट के सत्यापन के लिए नहीं बुलाना चाहिए यह घटना बेहद दुखद है।
उन्होंने मांग की महिला को उपचार एवं आर्थिक सहायता शासन प्रशासन द्वारा दी जाए पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर लोगों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए ऐसी घटनाएं न हो शासन प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ।