रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । पांचवी अलीगढ़ जिला प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से एसएमबी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई । स्केटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या एसजेडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा और ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महामंत्री मजहरूल कमर ने किया। स्केटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों के 380 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। सचिव प्रदीप रावत ने मुख्य अतिथि विवेक बंसल, नीलम शर्मा और मजहर उल कमर को पगड़ी पहनकर सम्मानित किया।
चैंपियनशिप में विवेक बंसल ने कहा खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति हमेशा लग्नशील रहना चाहिए। खिलाड़ी देश का भविष्य होता है। प्रदीप रावत ने कहा चैंपियनशिप मे मेडल लाने वाले खिलाड़ी शीघ्र ही शिमला में होने जा रही नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभा करेंगे। स्केटिंग खिलाड़ियों ने शॉर्ट रेस और लॉग रेस में प्रतिभा किया। स्केटिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया। कार्यक्रम में चैंपियनशिप में विशिष्ट अतिथि ज्ञान सक्सेना, नीलम पाराशर, शालिनी चौहान, शेफाली कपूर, रेखा चौधरी रिंकू दिक्षित, कृष्ण मोहन शुक्ला, सचिन चौधरी गैरिस चौधरी, राहुल भाटी, राकेश कुमार, अंकन शर्मा, गुंजन शर्मा आदि उपस्थित थे। ऑफिशल मेघराज सिंह, पुष्पेंद्र कुमार शमशाद मलिक, विनेश कुमार, लोकेश कुमार थे।
सचिव प्रदीप रावत ने बताया एडजेस्टेबल रेस मे उद्यांश प्रताप सिंह, सानवी सिंह, ओम सिंह,, कुलश्रेष्ठ, मान्य सेंगर, वान्य ठाकुर, श्रेयांश सिंह, अभिषेक प्रथम रहे हैं।
क्वॉड रेस में मोहम्मद यूसुफ खान, मानस, इलीशा गोड, अथर्व मौर्य, अथर्व तिवारी, भावेश, अनिल शुक्ला, कल्याणी शुक्ला, निखिल सिंह प्रथम रहे हैं।
एडजेस्टेबल इनलाइन रेस में उत्कर्ष वार्ष्णेय,यशराज, चित्रांशी शर्मा, मयंत, मोहम्मद मुस्तफा खान, प्रतीक्षा यादव, तेजस कुमार, आदित्य शर्मा, आदित्य शर्मा, प्रिंस दक्ष, दीपक गौतम प्रथम रहे हैं।
इनलाइन रेस में प्रखर शुक्ला, श्रेया सिंह,आरव तिवारी,लिपर्स , मोहित कुमार, ललित मोहन हार्दिक गोस्वामी , नवनीत आर्य समर्थ जादौन केशव कुशवाहा प्रथम रहे हैं।
सचिव प्रदीप रावत ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को विजेता होने पर हार्दिक बधाई दी।