अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में आयोजित होने वाली पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता महारानी अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में प्रारंभ हुई । सीनियर कुश्ती खिलाड़ियों के इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों से अलीगढ़, बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, आगरा ,विंध्याचल धाम ,बस्ती, अयोध्या, चित्रकूट धाम, देवीपाटन, लखनऊ, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर ,मेरठ, आजमगढ़, कानपुर ,झांसी से 300 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल, विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ जिला कुश्ती अध्यक्ष एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ,बास्केटबॉल के सचिव सुनील दत्ता सहित उपस्थित प्रमुख अतिथियों द्वारा गायत्री मंत्र के पाठ के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, तथा वंदे मातरम के गीत एवं पहलवानों से हाथ मिलवा कर प्रतियोगिता का उदघाटन महापौर सिंघल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शांति निकेतन कान्वेंट वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई ।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अलीगढ़ राममिलन, कुश्ती सचिव भगत सिंह बाबा, बैडमिंटन कोच विकास चौहान, कुश्ती कोच सुरेंद्र यादव एवं हाथरस के जिलाक्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल का स्वागत किया । उद्घाटन की घोषणा करते हुए, महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलकर एक खिलाड़ी खेल के माध्यम से राष्ट्र का तिरंगा दुनिया में ऊंचा कर अपनी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व में बड़ी आसानी से फैला सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कुश्ती की अध्यक्ष एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलायी , यूपी रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा भेजे गए निर्णायकों में मुख्य निर्णायक रेलवे के सुरेश चंद्र उपाध्याय, मेरठ से जयप्रकाश यादव, गोरखपुर से ओम प्रकाश यादव, चंद्रेश पटेल, गोंडा से सुभाष भारद्वाज, सहारनपुर से आदेश कुमार, बुलंदशहर से कुलविंदर सिंह, प्रयागराज से सूरज मिश्रा, गाजियाबाद से रवि कुमार, वाराणसी से गोरखनाथ यादव, मथुरा से विनोद कुमार यादव, अलीगढ़ से राकेश चौधरी , गाजियाबाद से राजीव कुमार यादव होंगे ।
क्रीड़ा अधिकारी राममिलन के अनुसार प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने के कारण आज पहले दिन सभी प्रतिभागियों का बॉडी वेट लिया जा रहा है । कल 21 नवंबर 2022 को प्रातः 7:00 से अलग-अलग वर्ग भार की कुश्तियां प्रारंभ हो जाएगी । इस अवसर पर दिल्ली से एडवोकेट बलजीत सिंह, मोहम्मद रिजवान, एथलीट कोच वसीम, पंजा कुश्ती के सचिव नवीन कुमार बिट्टू ,खो-खो के सचिव वाली उज़जमा , खो खो और कबडडी के प्रमुख अवधेश सारस्वत,मीनाक्षी गौड़ , कुमारी संरक्षिता आदि लोग उपस्थिति थे । संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया ।