अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । खैर। उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के आरजे महाविद्यालय में बीएड व बीपीएड के 128 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईओ जट्टारी गुलवीर सिंह व कालेज के चेयरमैन गिर्राज सिंह ने सयुंक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि ईओ जट्टारी गुलवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किए जाने के उद्देश्य उन्हें देश दुनिया की जानकारी से अपडेट रखना तथा पढाई की समस्याओं को दूर करते हुए ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कराना है।
कालेज के चेयरमैन गिर्राज सिंह ने कहा कि अनुभवी शिक्षकों व स्टाफ के कारण ही आज आसपास के क्षेत्र में कालेज का अलग व उच्च स्थान है। उन्होने बताया कि लोगों की सेवा के लिए उनके द्वारा हास्पीटल भी खोला गया है। जिसमें निर्धन व असहाय लोगों का निशुल्क उपचार होगा।
कहा कि जनसेवा से बढकर अन्य कोई पुण्य का कार्य नही है। इससे पूर्व कालेज स्टाफ ने मुख्य अतिथि को पटका पहना कर व स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य अमित अत्री, सचिव धर्मवीर सिंह, मनोज कुमार, कर्मवीर सिंह, दिनेश कुमार, प्रीति आदि स्टाफ मौजूद रहा।