नीरज जैन की रिपोर्ट
गाजियाबाद । थाना इन्दिरापुरम पर 7 नवम्बर को पैट्रोल पम्प कर्मचारीयो से 9.56 लाख रु कैश की लूट करने वाले फरार मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ लैपर्ड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूटे गये बैग समेत दो लाख तीस हजार रुपये कैश, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दिया है । जनपद गाजियाबाद मे सात नवम्बर को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित पैट्रोल पम्प के कर्मचारीयो से मंगल चौक के पास कैश जमा कराने जाते समय दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा 9.56 लाख रु कैश की लूट की घटना की गयी थी जिसमे सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वादी दीपक कुमार की लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकऱण की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी।
एसीपी इन्दिरापुरम ने बताया की घटना मे थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम व स्वाट टीम ट्रांस हिण्डन गाजियाबाद द्वारा सर्विलांस,मैनुएल इनपुट व सीसीटीवी फूटेज व साक्ष्य एकत्र करते हुये बुधवार को घटना में फरार मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ लैपर्ड समेत घटना मे शामिल दो अन्य अभियुक्त सागर व सूरज पुत्रगण राजेन्द्र को रैड लाईट , वसुन्धरा के पास से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण मे 11 नवम्बर को घटना मे शामिल पांच अन्य अभियुक्तों को पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अभिषेक , सागर व सूरज से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये की सागर व सूरज दोनों आपस मे सगे भाई है ,तथा अभिषेक उर्फ लैपर्ड के पडोसी है तथा इन दोनों भाईंयो ने ही अभिषेक उर्फ लैपर्ड व अन्य को लूट की योजना बताई थी तथा पूरी पैट्रोल पम्प के कैश की लूट के सम्बन्ध मे जानकारी दी थी।
अभिषेक उर्फ लैपर्ड पहले राजनगर गाजियाबाद मे आरडीसी के पास पैट्रोल पम्प पर तेल डालने का काम करता था, करीब 4 महीने पहले वहा पर मालिक से पैसो को लेकर अभिषेक उर्फ लैपर्ड को वहा से निकाल दिया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात राहुल निवासी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद के पटेल नगर मे टूर एण्ड ट्रैवल्स के आफिस मे अमित पाल उर्फ मोनू निवासी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद से हुई। धीरे धीरे तीनों लोगों (अभिषेक उर्फ लैपर्ड, राहुल व अमितपाल) मे आपस मे अच्छी दोस्ती हो गयी। राहुल का टूर एण्ड ट्रैवल्स का काम पिछले दो महीने से खराब चल रहा था, अमित को भी सैलरी नहीं मिल पा रही थी।
इधर नौकरी जाने के बाद अभिषेक उर्फ लैपर्ड भी काफी परेशान था जिसके घर के पडोस में सागर निवासी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद व सूरज निवासी थाना नन्दग्राम गाजियाबाद रहते थे, सागर और सूरज इंदिरापुरम नीतिखंड में भारत पैट्रोल पम्प पर सैल्स मैन का काम करते है, सागर अभी तीन महीने पहले रेप के मुकदमे मे जेल चला गया था वहा से लौटकर आने के बाद उसे पम्प पर काम नहीं मिल पा रहा था, सूरज पम्प पर काम कर रहा था, सागर व सूरज दोनों ने अभिषेक को बताया कि उनके पम्प से रोजाना पैट्रोल पम्प के दो कर्मचारी टीवीएस मोटर साईकिल नम्बर यूपी14सीएक्स. 3732 ग्रे कलर से मोटा कैश जमा करने
एसबीआई बैक मंगल चैक के पास नीतिखंड मे जाते है, उनके साथ कोई गार्ड भी नहीं रहता है, यदि उनके साथ लूट की जाए तो काफी पैसे मिल सकते है, लेकिन इसमे हमारा नाम नही आना चाहिए, हम तुम्हारे अलावा किसी और के सामने नहीं आएंगे, जो पैसे मिले उसमें से तुम हमें दे देना, हमारा नाम नही आना चाहिए, सूरज और सागर ने ही अभिषेक उर्फ लैपर्ड को पैट्रोल पम्प व उसके आसपास की सारी जानकारी दी थी जिसके बाद अभिषेक उर्फ लैपर्ड ने अपने अन्य साथी अमित पाल उर्फ मोनू , राहुल ,राजेश , संदीप व यश कुशवाहा के साथ मिलकर लूट की घटना कारित की थी। लूट के पैसों में से अभिषेक उर्फ लैपर्ड़ ने 40-40 हजार रु दोनों भाईयों सागर व सूरज को दिये थे।