अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । स्केटिंग क्लास में जिला अलीगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जिम्नेजियम प्रशिक्षक मजहर उल कमर को एएमयू में स्केटिंग का प्रभार मिलने पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत और कुश्ती संघ के सचिव बाबा भगत सिंह ने मजहर उल कमर को माला व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।
महासचिव मजहर उल कमर ने स्केटिंग खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय स्केटिंग की खुशबू चार दिवारी तक सीमित न रहकर पूरे अलीगढ़ जिले में फ़ैल जाए। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी और एएमयू के स्केटिंग खिलाड़ी में तीन रविवार स्केटिंग की सीरीज चैंपियनशिप कराई जाएगी। सचिव प्रदीप रावत ने कहा स्केटिंग खिलाड़ियों को अब एक ऊंची उड़ान मिलेगी। स्केटिंग खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के स्केटिंग नेशनल खिलाड़ी अंकित का खेल कोटे में एएमयू में ग्रेजुएशन में प्रवेश मिलने पर खिलाड़ी को हार्दिक बधाई दी। स्वागत करने वालों में राशिद खान, श्रुति भारद्वाज, लकी सेंगर ,प्रणव वार्ष्णेय ,अनिकेत शर्मा, शुभम वार्ष्णेय, दिलीप यादव, आशा जैन, प्रियाशा जैन, अधिराज सिंह उपस्थित थे।