“गांव का विकास अब हमारे हाथ”
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
सादाबाद । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत महिला ग्राम प्रधानों के नेतृत्व क्षमता,संचार कौशल व लैंगिक समानता विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सुबोध जोशी डी०पी०आर०ओ हाथरस ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया । उन्होंने कहा की महिलाओं की सक्रिय भागीदार के बिना गांव का विकास सम्भव नहीं है।सभी महिला प्रधान इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी क्षमता में बढ़ोतरी कर अपने गाँव के विकास में अपना योगदान देंगीं।
मुकेश चौधरी ए०डी०ओ ने कहा की आप सब गांव की प्रथम नागरिक है अब आप सब के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी है मुझे पूरा विश्वास है की इस प्रशिक्षण के उपरांत आप अपने दायित्वों का निर्वहन उत्कृष्ट तरीके से कर सकेंगी।
हेमंत कुमार डी०पी०आई०एम ने कहा की इस प्रशिक्षण में आपकी सहभागिता हमारे लिए बल प्रदान करती है।हम इस प्रशिक्षण को आपकी बिना सहभागिता के सफल नहीं बना सकते अतः आप सब पूरे मनोयोग से यह प्रशिक्षण ग्रहण करें तथा प्रशन भी पूछे।
सीमा चौधरी डी०पी०आर०सी ने सभी अतिथियों को बताया की इस प्रशिक्षण में हाथरस,सादाबाद व सहपऊ की ग्राम प्रधान भाग ले रहीं है।उन्होनें सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के विषय से अवगत कराते हुए कहा की हमारा पूरा प्रयास रहेगा की इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षण से आपकी सभी अपेक्षाओं का समाधान हो।
मास्टर ट्रेनर सुनील चौधरी ने सभी का परिचय लेते हुए पंचायत की अवधारणा भूमिका,महत्व कार्यप्रणाली, तथा महिलाओं की भागीदारी आदि को सहभागी प्रशिक्षण की विधियों के उपयोग करते हुए सभी महिला प्रधानों को बताया व समझाया।
मास्टर ट्रेनर-सुमन ने सभी महिला प्रधानों को लैंगिक समानता विषय को बताया व समझाया।
प्रशिक्षक लोकेन्द्र मिश्रा ने भोजन उपरान्त सत्र लेते हुए सभी महिला ग्राम प्रधानों को गीत “कोमल है कमजोर नहीं” सुना कर उनका उत्साह दोगुना किया था गाँव की गरीबी कैसे दूर हो इसके संदर्भ में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास से अवगत कराते हुए पंचायत के माध्यम से गाँव में खुशहाली कैसे लाइ जा सकती है इस पर प्रकाश डाला । इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान बबिता,मुनेश,रजनी,राजकुमारी,कमलेश,प्रीति,गीता,मंजू, गायत्री,हेमलता व अनीता आदि की सक्रिय भूमिका रही।