अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ 21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अवसर मसूदाबाद स्थित बस स्टैंड पर नौवां योग दिवस उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, उड़ान सोसायटी व आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षिका अंजू अग्रवाल ने सभी को योग व सुदर्शन क्रिया कराकर योग के तन, मन, बुद्धि व चित्त पर होने वाले प्रभावों के विषय में जानकारी दी।
अलीगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने कहा कि योग, मन, शरीर और आत्मा सभी को सक्षम बनाता है। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। योग कि यह कला भारतीय ऋषि – मुनियों और हमारे पूर्वजों के द्वारा मानव समाज को प्रदत एक अनोखा उपहार है ।
उड़ान सोसायटी की ओर से अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने कहा कि योग के माध्यम से विश्व पटल पर भारत की आध्यात्मिक शक्ति को दुनिया ने देखा है। आज पूरी दुनिया योग का लोहा मान रही है।
उत्तर प्रदेश परिवहन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ चीनी प्रसाद कमल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बुद्ध विहार अरुण कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार और ममता के साथ संस्था की ओर से डायरेक्टर राकेश कुमार, रुचि सक्सेना, राम सिंह, नासिर अली खान, सरताज अली खान, लवी राठौर, पूजा, गिरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही परिवहन निगम के कर्मचारी, अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।