अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जिला कारागार में जेलर पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार सिंह को प्रोन्नति के पश्चात जेल अधीक्षक, जिला कारागार गोण्डा पर हुए स्थानांतरण के अनुक्रम में जिला कारागार अलीगढ़ से पदमुक्त किया गया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त विदाई समारोह में वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के द्वारा प्रमोद कुमार सिंह के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए ।
आगामी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी गईं और एक सम्मान प्रतीक भी उन्हें सप्रेम भेंट किया गया। तदोपरांत जिला कारागार अलीगढ़ के आवासीय परिसर में स्थापित मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित पावन धार्मिक अनुष्ठान में वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव जी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और
इस मंदिर की स्थापना से जुड़े शहर के प्रतिष्ठित गुप्ता परिवार की ओर से श्रीमती रुची गुप्ता के सौजन्य से मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारा के आयोजन को सफल बनाते हुए उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।