अन्नू सोनी की रिपोर्ट
हाथरस । मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एवं कल्याण करोति मथुरा द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर वृद्धा आश्रम भुस का नगला आगरा रोड पर आयोजन किया गया । मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार जिला उपाध्यक्ष राजेंद् वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं कल्याण करोति मथुरा द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर मानव कल्याण सामाजिक संस्था की जिला महिला विंग की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रेनू जैन जिला महामंत्री मीरा महेश्वरी के नेतृत्व में लगाया गया उनके साथ सारिका राष्ट्रीय सेविका समिति शालिनी पाठक
ब्रज क्षेत्र संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा पूनम शर्मा नगर मंत्री भाजपा कंचन शुक्ला विश्व हिंदू महासंघ जिला उपाध्यक्ष सुधा गुप्ता महिला मोर्चा सदस्य साल का महेश्वरी महिला मोर्चा सदस्य वीना मलिक महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुनीता सिंह बोली विनियम हेल्थ केयर मेडिसन मार्केटिंग कंपनी के ओनर डॉ उषा पाठक बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक एवं प्रीति वशिष्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सह संयोजक का सभी का उक्त शिविर में सराहनीय योगदान रहा सभी ने
मानव कल्याण सामाजिक संस्था की सदस्यता ग्रहण की तथा वृद्धा आश्रम में लगने वाले नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में सभी महिलाओं द्वारा बुजुर्गों को परीक्षण के लिए लाना उनको बैठाना तथा उनकी पूर्ण रूप से सेवा भाव से नेत्र परीक्षण तथा मोतियाबिंद परीक्षण के मरीजों को परीक्षण में पूर्ण सहयोग किया उक्त शिविर में कल्याण करोति की पूरी टीम वर्मा जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा एवं बड़े बूढ़ों की सेवा करते हुए परीक्षण किया तथा सभी नेत्र के मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई जिसमें 8 लोगों के चश्मे बनाई जाएंगे तथा छह लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया ।
जिनका ऑपरेशन श्रीजी बाबा नेत्र संस्थान मथुरा संचालित कल्याण करोति मथुरा द्वारा किए जाएंगे उक्त शिविर में 70 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा सभी मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई मानव कल्याण संस्था के संस्थापक राजीवमानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा एवं कल्याण करोति मथुरा द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार जिला उपाध्यक्ष राजेंद् वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं कल्याण करोति मथुरा द्वारा नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर मानव कल्याण सामाजिक संस्था की जिला महिला विंग की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष रेनू जैन जिला महामंत्री मीरा महेश्वरी के नेतृत्व में लगाया गया ।
उनके साथ सारिका राष्ट्रीय सेविका समिति शालिनी पाठक ब्रज क्षेत्र संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भाजपा पूनम शर्मा नगर मंत्री भाजपा कंचन शुक्ला विश्व हिंदू महासंघ जिला उपाध्यक्ष सुधा गुप्ता महिला मोर्चा सदस्य साल का महेश्वरी महिला मोर्चा सदस्य वीना मलिक महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुनीता सिंह बोली विनियम हेल्थ केयर मेडिसन मार्केटिंग कंपनी के ओनर डॉ उषा पाठक बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक एवं प्रीति वशिष्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सह संयोजक का सभी का उक्त शिविर में सराहनीय योगदान रहा सभी ने
मानव कल्याण सामाजिक संस्था की सदस्यता ग्रहण की तथा वृद्धा आश्रम में लगने वाले नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में सभी महिलाओं द्वारा बुजुर्गों को परीक्षण के लिए लाना उनको बैठाना तथा उनकी पूर्ण रूप से सेवा भाव से नेत्र परीक्षण तथा मोतियाबिंद परीक्षण के मरीजों को परीक्षण में पूर्ण सहयोग किया उक्त शिविर में कल्याण करोति की पूरी टीम आरके वर्मा जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा एवं बड़े बूढ़ों की सेवा करते हुए परीक्षण किया ।
तथा सभी नेत्र के मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई जिसमें 8 लोगों के चश्मे बनाई जाएंगे तथा छह लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । जिनका ऑपरेशन श्रीजी बाबा नेत्र संस्थान मथुरा कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित मथुरा पर किया जाएगा ।
मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव आंकड़े वाकडे वार्ष्णेय जिला महामंत्री कन्हैया वासवाड़ा वार्ष्णेय महिला विंग की जिला अध्यक्ष रेनू जैन जिला महामंत्री मीरा महेश्वरी यह जानकारी दी की मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा शीघ्र एक नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला में भी लगाया जाएगा।