अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । लोधा कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों अलीगढ़ के साथ साथ देश के वातावरण में हानिकारक कीटाणु आ चुके हैं इस लिए देश के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए ।
अलीगढ़ की पावन भूमि पर भैरव ज्योति संस्थान आचार्य भरत तिवारी के सानिध्य में 10 मई से 17 मई तक जगतगुरुओं शंकराचार्यों व महामंडलेश्वरों के साथ बड़े बड़े ज्योतिषी आचार्यों द्वारा वेदिक मंत्रों के साथ श्री लक्ष्मी धनवर्षा महायज्ञ खेरेश्वर मंदिर से ख़ैर रोड की तरफ़ 1 किमी की दूरी पार हरिदासपुर गाँव पर होना तय हुआ है ।
जिस कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण आला अधिकारियों द्वारा किया गया कार्यक्रम उपाध्यक्ष बाँके बिहारी वार्ष्णेय द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीक़े से आयोजित किया जाएगा वैद्य राधेश्यम सारस्वत द्वारा बताया गया की इस यज्ञ से अलीगढ़ की पावन भूमि धन्य हो जाएगी।